रांचीः हेमंत सोरेन सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कहा है कि राहुल गांधी अगर केवल एक इशारा कर दें, तो बीजेपी के हर ऑफिस को वे खंडहर में तब्दील करके रख देंगे.
बिहार में कांग्रेस कार्यालय में की गई कथित तोड़फोड़ और मारपीट की घटना की निंदा करते हुए मंत्री ने बीजेपी को चुनौती भी दी है कि अगर उनमें हिम्मत है, तो झारखंड में आकर वैसी कोई घटना करें. इरफान अंसारी ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “हिम्मत है तो झारखंड में आकर देख लो, पूरा नक्शा बदल दूँगा.”
यही बात उन्होंने सोशल मीडिया के अकाउंट एक्स पर भी कही है. मंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू है.
मंत्री का कहना है कि कार्यालय हमारे लिए मंदिर समान होता है, और कांग्रेस के मंदिर में तोड़फोड़ करना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भाजपा का यह कृत्य लोकतंत्र पर सीधा हमला है.