भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस नियुक्ति की सूचना जारी की है.
इस पद रहते हुए निधि तिवारी अब पीएम मोदी के रोज़मर्रा के प्रशासनिक कामकाज जैसे- शेड्यूल मैनेज करना, पॉलिसी और एडमिनिस्ट्रेटिव कोऑर्डिनेशन और कम्युनिकेशन आदि को संभालेंगी.
डीओपीटी की ओर से जारी मेमोरेंडम में बताया गया है कि निधि तिवारी साल 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी हैं. वो वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के तौर पर कार्यरत हैं.
29 मार्च को जारी किए गए मेमोरेंडम में बताया गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि तिवारी की नियुक्ति को मंजूरी दी है.
वर्ष 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी तिवारी वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में उप सचिव के रूप में कार्यरत हैं.
निधि तिवारी ने 2013 में सिविल सर्विस एग्जाम में 96वीं रैंक प्राप्त की थीं. और इसके बाद उन्होंने भारतीय विदेश सेवा में अपना करियर शुरू किया. वह वाराणसी की मेहमूरगंज क्षेत्र की निवासी हैं और इससे पहले विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिवीजन में अवर सचिव के रूप में काम कर चुकी थीं. नवंबर 2022 में उन्हें पीएमओ का उप सचिव नियुक्त किया गया था.
पीएमओ में अपने कार्यकाल से पहले, निधि की तैनाती विदेश मंत्रालय में थी. यहां पर वह निरस्त्रीकरण (डिसआर्मामेंट) और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की टीम का हिस्सा थीं.
अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उनकी विशेषज्ञता पीएमओ में जाने के बाद अहम साबित हुई, जहां उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के तहत ‘विदेश और सुरक्षा’ कार्यक्षेत्र में योगदान दिया.
लखनऊ से ताल्लुक रखने वालीं निधि तिवारी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई से लेकर ग्रेजुएशन तक की शिक्षा यहीं से पूरी की.
निधि ने अपना ग्रैजुएशन, बीएससी (बायोलॉजी) विषय में किया और पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) का रुख़ किया. साल 2006 में उन्होंने बीएचयू से बायोकेमिस्ट्री की पढ़ाई पूरी की और गोल्ड मेडल हासिल किया.