रांची : चाईबासा में हुए नक्सली मुठभेड़ में घायल कोबरा बटालियन को जवान को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला से रांची लाया गया है. यहां उन्हें राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी है.
30 मई को चाईबासा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के जवान सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पहले उन्हें इलाज के लिए राउरकेला में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर बेहतर इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल लाया गया है.
गौरतलब है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना अंतर्गत तिरिलपोसी में झारखंड और ओडिशा पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन-209 की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. कोबरा जवान सुनील कुमार भी सर्च ऑपरेशन में शामिल थे और इसी दौरान वे आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए. जिसके बाद जवान को राउरकेला भेजा गया था.
सोमवार को घायल जवान को एयरलिफ्ट करके रांची एयरपोर्ट लाया गया, जिसके बाद एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उन्हें राज अस्पताल पहुंचाया गया.