रांचीः पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के सिर में चोट के बाद इलाज के लिए उन्हें रांची के एक प्राइवेट अस्पताल क्यूरेस्टा में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है.
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विमल लकड़ा के स्वास्थ्य को लेकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. उनके निर्देश पर राज्य के खेलकूद मंत्री सुदिव्य कुमार, विमल लकड़ा को देखने अस्पताल पहुंचे.
उन्होंने डॉक्टरों से लकड़ा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और इलाज में विशेष ध्यान देने को कहा. इसके साथ ही लकड़ा के परिजनों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है.
45 वर्षीय विमल लकड़ा इन दिनों सिमडेगा के अपने पैतृक गांव टैंसर आए हुए थे. खेत से लौटने के दौरान अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए. उनके सिर में चोट लगी है.
पहले उन्हें सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से रांची भेज दिया गया. क्यूरेस्टा अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में उनके मस्तिष्क में खून के थक्के (ब्रेन क्लॉटिंग) मिले हैं. जांच के बाद डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है.
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया के एक्स पर कहा है, “राज्य सरकार हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के उपचार को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उनके समुचित इलाज और देखभाल की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी.
इधर खेल जगत से जुड़े पदाधिकारी और खिलाड़ी विमल लकड़ा के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर करने के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
बिमल लाकड़ा भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम में मिडफील्डर रहे हैं और 2002 एशियन गेम्स में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. उनके भाई बीरेंद्र लकड़ा और बहन असुंता लकड़ा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.