जमशेदपुरः हर साल गणेश चतुर्थी के मौके पर शहर के किताडीह बॉयज क्लब द्वारा आयोजित पूजन उत्सव में इस बार गणरति को चढ़ा एक लड्डू की बोली 70 हजार रुपये लगी. लड्डू का वजन पांच किलो था.
जोगिंदर राव के परिवार ने यह लड्डू 70 हजार में बोली लगाकर ली. यह पिछले साल की 55 हजार रुपए की बोली से 15 हजार रुपए अधिक है. बोली की शुरुआत 500 रुपए से होती है और श्रद्धालु अपनी क्षमता के अनुसार बोली लगाते हैं.
पूजा कमेटी के अध्यक्ष धर्म सिंह बलिया के अनुसार, 1983 से यहां गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है
जोगिंदर राव की मां विजय लक्ष्मी कहती हैं, वे हर साल बोली में हिस्सा लेती हैं. इस साल उन्होंने मन बना लिया था कि किसी भी कीमत पर गणपति का लड्डू हासिल करेंगे. उनका मानना है कि इस लड्डू को खाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
पूजा कमेटी के अनुसार गणपति में आस्था रखने वाले श्रद्धालु बड़े उत्साह से इस बोली में हिस्सा लेते हैं. हर वर्ष यहां धूमधाम से गणपति उत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें सामूहिक भागीदारी होती है.