जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर के सोनारी क्षेत्र में एक आभूषण दुकान वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना हुई. अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे.
दुकान में घुसने के बाद सबसे पहले दुकान के मालिक को अपने कब्जे में लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्तौल की बट से मारकर उन्हें घायल कर दिया.
घायल दुकानदार पंकज जैन का इलाज कराया गया है. अपराधियों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुटी है.
अपराधी कितने रुपये के ज्वेलर्स लूट ले गए हैं, इसके बारे में भी जानकारी जुटायी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस घटना को अंजाम देने में पांच-छह लोग शामिल थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के कई अधिकारी भी वहां पर पहुंचें. स्थानीय लोगों के अलावा दुकान के मालिक से भी पूछताछ की गई है. इधर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी घटना स्थल पर पहुंचे.