रांचीः शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद सभागार में राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और निष्ठापूर्वक सेवाएँ देने वाले राज्य के 128 शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
सम्मानित शिक्षकों ने अपने नवाचारों, परिश्रम और समर्पण से राज्य के शैक्षिक परिदृश्य को नई दिशा देने का कार्य किया है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने कहा कि बच्चे गीली मिट्टी की तरह हैं और शिक्षक कुशल कुम्हार. बच्चों की कमजोरी को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ाना ही सच्चा प्रयास है.
उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे नई तकनीक का उपयोग करते हुए छात्रों को पढ़ाएं और हर बच्चे के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें.
सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस
माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में शत प्रतिशत परीक्षाफल देने वाले तीन सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के प्रधानाचार्यो को राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इनमें सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस (डुमरी, गिरिडीह), डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस (हज़ारीबाग) और डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस (लातेहार) शामिल हैं.
इनके अलावा रामगढ़ के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता (पीएमश्री उच्च विद्यालय, मनुवा) और चतरा के मनोज कुमार चौबे (उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय, दवारी) को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए अनुशंसा की गई है.
दोनों शिक्षकों को कार्यक्रम के दौरान 25,000 रुपये, शॉल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.