झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जैक के अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने संयुक्त रूप से परिणाम घोषित किया. इस बार परीक्षा में 91.71 प्रतिशत बच्चों को सफलता मिली है. जबकि पिछले वर्ष (2024) में सफल बच्चों का प्रतिशत 90.39 था.
इस बार 4 लाख 31 हजार 488 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 3 लाख 95 हजार 755 पास हुए हैं.
रिजल्ट के अनुसार 2 लाख 2140 बच्चे फर्स्ट, एक लाख 57 हजार 294 सेकेंड और 17 हजार 521 बच्चे थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं.
झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट JAC Board की ऑफिशियल वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर चेक कर सकते हैं.
जैक बोर्ड के रिजल्ट में सूबे का कोडरमा जिला सबसे अव्वल है. इसके बाद पाकुड़, जामताड़ा, लातेहार और साहिबगंज जिले का परीक्षा परिणाम सबसे बेहतर रहा है. रांची का परिणाम 21वें नंबर पर है. शिक्षा मंत्री ने सफल बच्चों को शुभकामनाएं दी है.
दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं.