रांचीः झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA ) के लिए रविवार को हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अजय नाथ शाहदेव ने अपने प्रतिद्वंद्वी एसके बेहरा को पराजित किया है. चुनाव से पहले यह मुकाबला कड़ा माना जा रहा था, लेकिन शाहदेव ने शानदार और निर्णायक बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की. शाहदेव के अध्यक्ष बनने के बाद बधाइयों का तांता लगा है.
इस चुनाव में अन्य प्रमुख पदों पर भी नये चेहरे और टीम अजय में शामिल उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
अजय नाथ शाहदेव के अध्यक्ष पद पर चुनाव जीतने से उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. शाहदेव और बेहरा की टीम चुनावी दंगल में उतरने तक अपने खेमे के लिए जबरदस्त लॉबिंग नजर करती आई थी. कई अधिकारी, व्यवसायी और राजनेता भी प्रत्यक्ष- परोक्ष तौर पर उम्मीदवारों के समर्थन में जोर लगाए हुए थे.
प्रतिष्ठित झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के लिए हुए इस चुनाव में अजय नाथ शाहदेव को 420 वोट मिले है. जबकि एसके बेहरा को 213 वोट मिले हैं.
उपाध्यक्ष पद के लिए संजय पांडेय ने 381 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है. संजय पांडेय के मुकाबले नंदू पटेल को 235 वोट मिले.
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने सचिव के पद पर जीत दर्ज की है. सौरभ तिवारी को 438 वोट हासिल हुए हैं. उनके मुताबले चुनाव में खड़े एसबी सिंह को 194 वोट मिले हैं.
जबकि अनुभवी स्पिनर शहबाज़ नदीम ने संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचित हुए हैं. शहबाज को 409 वोट मिले हैं. उपाध्यक्ष पद के लिए संजय पांडेय और कोषाध्यक्ष के पद पर अमिताभ घोष ने जीत दर्ज की है.
इन पदाधिकारियों के अलावा मैनेजिंग कमेटी के लिए संजय जैन, रमेश कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, मिहिर पी टोपनो और मो परवेज खान ने जीत दर्ज की है.
भारी सुरक्षा और गहमागहमी के बीच क्रिकेट एसोसिएश के चुनाव पर पूरे राज्य की नजरें टिकी थीं.
(खबर अपटेड हो रही है)