रांचीः झारखण्ड राज्य के लिए ‘सेना भर्ती रैली’ 22 अगस्त से रांची में शुरू होगी. भर्ती रैली चार सितंबर तक चलेगी. भर्ती की तैयारियों को लेकर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई.
सेना के अफसरों ने युवाओं को दलालों से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि किसी दलाल के चक्कर में युवा नहीं पड़ें. भर्ती पारदर्शी ढंग से होगी.
कर्नल विकास भोला ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची को बताया कि रांची जिले के युवाओं को सेना में भर्ती के मौके मिलें, यह हमारी प्राथमिकता है. इसलिए रांची जिले के युवा इस रैली में बढ़चढ़ कर भाग लें.
उन्होंने बताया कि रैली में शामिल होने वाले युवाओं को मौलिक सुविधा एवं अन्य सभी व्यवस्था रैली स्थल पर उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन के सहयोग की जरूरत है. उपायुक्त ने सेना के अधिकारियों से कहा है कि जिला प्रशासन की तरफ से जितना संभव होगा, वह सारी व्यवस्था उपलब्ध करा दी जाएगी. बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस के अलावा सेना के कई अधिकारी मौजूद थे.