रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के सुचारु संचालन को लेकर बुधवार को स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.
षष्ठम झारखण्ड विधान सभा का तृतीय (मानसून) सत्र दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आहूत है.
इस बैठक में राज्य के वित्त सह संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता भी मौजूद थे.
स्पीकर ने अधिकारियों से कहा है कि विधानसभा में जो भी प्रश्न आयेंगे, उसका उत्तर संबंधित विभाग समय पर देना सुनिश्चित करें. उत्तर स्पष्ट हों.
सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि विधानसभा परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद होनी चाहिए. इसके अलावा बिजली की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए.
मानसून सत्र को लेकर 31 जुलाई को सत्ता- विपक्ष के विधायकों की भी अलग- अलग होगी. इस मानसून सत्र में सिर्फ पांच कार्यदिवस होंगे. दो अगस्त और तीन अगस्त को अवकाश रहेगा.
मंगलवार को षष्ठम् झारखंड विधानसभा के तृतीय मानसून सत्र का औपबंधिक कार्यक्रम जारी किया गया है. इसके अनुसार चार अगस्त को सदन में प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा.