रांचीः झारखंड में संचालित सभी अटल मोहल्ला क्लिनिक अब मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक के नाम से जाने जाएंगे. यह निर्णय गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया.
कैबिनेट की बैठक में कुल 21 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. इनमें : ‘अटल मोहल्ला क्लिनिक’ का नाम बदलने का प्रस्ताव भी शामिल है.
सरकार के इस फैसले पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है.
राज्य भर में करीब 140 मोहल्ला क्लिनिक संचालित हैं. इन क्लिनिकों की स्थापना शहरी और ग्रामीण गरीबों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके गांवों-मुहल्लों में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी.
सरकार के इस फैसले पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया के अकाउंट एक्स पर कहा है, “मुख्यमंत्री से यह पूछना चाहता हूं कि इसे कृतघ्नता कहा जाए या नैतिक पतन, कि सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक के नाम से अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हटाने का निर्णय लिया है.”
वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने इस निर्णय का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि जब भी झारखंड में विकास की दिशा में कोई सकारात्मक पहल होती है, झामुमो सरकार उसे विवाद में घसीटने का प्रयास करती है.
गढ़वा से बीजेपी के विधायक सत्येंद्र तिवारी, पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही समेत पार्टी के की अन्य नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.