दुमकाः प्रसिद्ध बासुकीनाथ में मंगलवार की सुबह कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिर जाने से कम से कम सात श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है. इनमें तीन महिलाएं हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तत्काल उनका इलाज किया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक लगातार हो रही बारिश और तेज हवा के कारण यहां कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिर गया. बचाव दल मौके पर पहुंचकर गिरे टेंट को ठीक करने में जुटी है. प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह टेंट की व्यवस्था की गयी है.
देवघर में बाबा मंदिर में जलाभिषेक के बाद बड़ी तादाद में श्रद्धालु बासुकीनाथ जाकर पूजा अर्चना करते हैं. बासुकीनाथ में भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कई तरह के इंतजाम किए गए हैं.
कावंरिया रूट पर बारिश से बचने और आराम करने के लिए तिरपाल, प्लास्टिक के टेंट लगाए गए हैं.