रांचीः बीजेपी झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक भानू प्रताप शाही ने हेमंत सोरेन सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के द्वारा जारी उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें मंत्री ने कहा है कि राहुल गांधी अगर एक इशारा भर कर दें, तो बीजेपी के ऑफिस को खंडहर में तब्दील कर देंगे.
भानू प्रताप शाही ने सोशल मीडिया के अपने अकाउंट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता को चुनौती दी है कि तारीख और समय तय कर बता दीजिये, मैं अकेला काफी हूं.
वैसे एक बात यह भी स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर कई मौके और मामलों को लेकर भानू प्रताप शाही तथा इरफान अंसारी अक्सर आमने- सामने होते रहे हैं.
वैसे मंत्री इरफान अंसारी के कई बयान को लेकर राजनीतिक विवाद भी छिड़ता रहा है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भी वे अक्सर निशाने पर लेते रहे हैं.