रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से माह-ए-रमज़ान के मौके पर सोमवार को सीएम आवास में दावत -ए- इफ्तार का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने इफ्तार में शामिल सभी मेहमानों और रोजेदारों का स्वागत किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद दी. दावत-ए-इफ्तार में हेमंत सोरेन सरकार के कई मंत्री सत्ता विपक्ष के विधायक, नेता के अलावा रोजेदार उपस्थित थे. साथ ही सभी धर्म के लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तारी की.
दावत -ए- इफ्तार में मुख्यमंत्री के साथ सभी ने राज्य की उन्नति, विकास और अमन- चैन के साथ- साथ प्रेम-भाईचारा, खुशहाली, बरकत और रहमत की दुआ की.
हेमंत सोरेन इससे पहले भी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करते रहे हैं. सरकार में शामिल कई मंत्री और सत्तारूढ़ दलों के विधायक, नेता भी अपने- अपने क्षेत्र में रमजान के मौके पर दावत का आयोजन कर रहे हैं.