झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और जेएमएम की विधायक कल्पना सोरेन तथा दोनों बेटे के साथ तीर्थ यात्रा पर हैं. शुक्रवार की सुबह हेमंत सोरेन परिवार संग तीर्थस्थल केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने मंदिर में बाबा केदारनाथ के दर्शन किए विधि-विधान से पूजा- अर्चना की.
इससे पहले सुबह आठ बजे सीएम का हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पर उतरा. केदारनाथ में पूजा- अर्चना, तथा मंदिर के चारों तरफ दर्शन के बाद सीएम बद्रीनाथ धाम पहुंचे हैं.
यहां भी सोरेन ने परिवार संग बाबा की आराधना की. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के माथे पर सुंदर सा त्रिपुंड लगा नजर आ रहा है.
गुरुवार को हेमंत सोरेन परिवार के संग तीर्थ यात्रा पर निकले थे. तीर्थ यात्रा से उनके एक जून को वापस लौटने की सूचना है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर परिवार संग तीर्थ यात्रा की कुछ तस्वीरें साझा की है. तस्वीरों को साझा करते हुए सीएम ने लिखा “जय श्री बद्री विशाल”. इन तस्वीरों में सीएम बद्रीनाथ धाम में पत्नी कल्पना सोरेन और अपने दोनों बेटों के साथ हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं.
हेमंत सोरेन को फोटोग्राफी का भी शौक है. वे अपने साथ कैमरा लिए भी दिख रहे हैं और बेटों को सुंदर दृश्यों का अवलोकन भी करा रहे हैं.