रांचीः कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने झारखंड कांग्रेस के विधायकों, मंत्रियों से कहा है कि पार्टी के एजेंडे पर काम करें और गठबंधन की सरकार में तालमेल बनाए रखने पर ध्यान दें.
सोमवार को झारखंड कांग्रेस के सभी विधायकों, मंत्रियों के साथ दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी राष्ट्रीय अद्यक्ष मल्लिकार्जुन और महासचिव केसी वेणुगोपाल विधायकों और मंत्रियों से उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली. इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, प्रभारी के राजू और झारखंड से दोनों सांसद- सुखदेव भगत, कालीचरण मुंडा भी उपस्थित थे.
राहुल गांधी ने नेताओं से चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादे पूरे करने के लिए प्रथामिकता तय करने भी जोर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने संगठन के कामकाज को संतोषप्रद बताया है.
गौरतलब है कि झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई में गठबंधन की सरकार में कांग्रेस कोटा से चार मंत्री शामिल हैं. इन चारों के पास कई महत्वपूर्ण विभाग हैं. इन मंत्रियों ने अपने सात महीने के कामकाज के बारे में नेतृत्व को जानकारी दी है. किन महत्वपूर्ण योजनाओं पर सरकार फोकस कर रही है, इसके बारे में भी नेतृत्व को बताया गया है. इनके अलावा प्रभारी के राजू ने संगठन के कामकाज को लेकर नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी है.
नेतृत्व ने मंत्रियों और विधायकों से कहा है कि कार्यकर्ताओं की भावना का वे ख्याल रखें और अपने क्षेत्र में जनता से किए वादे पूरे करने के लिए तत्पर रहें. मंत्रियों से कहा गया है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी का किन जिलों और किन क्षेत्रों में प्रदर्शन कमजोर रहा है, वहां का वे दौरा करें और जनता से खुद को पार्टी को जोड़ें.