झारखंड कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक स्थिति की समीक्षा के लिए 11 जून को बैठक बुलाई है. रांची के गीतांजलि बैंक्वेट हॉल में होने वाली इस बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के राजू, सह प्रभारी डॉ डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद, अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम समेत प्रदेश के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे.
झारखंड के वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता राधा कृष्ण किशोर ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि 11 जून का विमर्श दलितों के जीवन, अनुभवों और संघर्षों को समझने और व्यक्त करने का प्रयास है. यह विमर्श दलितों की आवाज सुनकर उन्हें सशक्त बनाने का काम करेगा.
हाल ही में राधा कृष्ण किशोर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने बताया है कि प्रदेश में दलितों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. इस वर्ग के विकास और कल्याण के लिए कई स्तरों पर काम किए जाने की जरूरत है.
किशोर ने कहा कि उनके द्वारा उठाये विषय को पार्टी ने संजीदगी से लिया है. इस पर अमल करना भी शुरू कर दिया है. इस बैठक में अनुसूचित जाति समुदाय के आर्थिक, सामाजिक, और राजनीतिक स्थितियों की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने एससी को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया.
‘
राधा कृष्ण किशोर ने विधानसभा और हाईकोर्ट के परिसर में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण की मांग भी सरकार से की है.
2014 से 2019 तक राधाकृष्ण किशोर बीजेपी के विधायक थे. 2019 में आजसू के टिकट से छतरपुर सीट से चुनाव लड़े और हार गए. बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए.