रांचीः झारखंड में आरक्षी नियुक्ति को लेकर 2023 में प्रकाशित विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में इस बाबत प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इस विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है. नये सिरे से जो विज्ञापन निकलेगा उसमें अभ्यर्थियों को आयु सीमा और शुल्क में छूट दी जाएगी.
गौरतलब है कि झारखंड में कुल 4919 सिपाही पदों पर नियुक्ति होनी थी. इनमें से 20 जिलों में 3799 पद नियमित थे, जबकि 11 जिलों में 1120 पद बैकलॉग के अंतर्गत भरे जाने थे. इनमें कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां दोनों तरह की बहाली होनी थी.
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से 28 फरवरी 2024 तक लिए गए थे, और हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. अब सरकार इस भर्ती की अधियाचना वापस लेगी. इसके साथ ही इस बहाली प्रक्रिया का नया विज्ञापन हाल में लागू हुई संयुक्त भर्ती नियमावली-2025 के तहत जारी किया जाएगा.