रांचीः भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य स्तरीय बैठक तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अगुवाई में पुराने विधानसभा हॉल में प्रारंभ हुई. बैठक में राज्य कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया.
अध्यक्ष मंडल में जिसमें गीता मंडल, हलधर महतो और रविंद्र भुइयां शामिल थे.
बैठक में 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल की तैयारी पर चर्चा की गई और उसे पूरे राज्य में सफल बनाने का संकल्प लिया गया.
इसके साथ ही जनसंगठनों को मजबूत करने और संगठन विस्तार को गति देने को लेकर रणनीति बनाई गई.
बैठक में राज्य सचिव मनोज भक्त, शुभेंदु सेन, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, राजकुमार यादव के अलावा विधायक चंद्रकांत महतो, आरडी मांझी ,सीताराम सिंह, भुनेश्वर केवट,मोहन दत्ता, विंदा पासवान, जयंती चौधरी,सुषमा मेहता, देवकी नंदन वेदियां सहित राज्य के अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हुए.