जामताड़ा. माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा है कि सीपीएम ही देश में एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां आंतरिक लोकतंत्र पूरी तरह कायम है.
जामताड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर को वे संबोधित कर रहे थे. इसमें विभिन्न प्रखंडों से कुल 135 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अध्यक्षता लखन लाल मंडल ने की.
प्रशिक्षण के दौरान सीपीएम कार्यकर्ताओं को तमिलनाडु के मदुरै में हुए 24वें महाधिवेशन के फैसलों की जानकारी दी गयी.
प्रकाश विप्लव ने सीपीएम में नेता ऊपर से नहीं थोपे जाते बल्कि नीचे से चुने गए प्रतिनिधियों द्वारा हर स्तर की कमेटी चुनी जाती है. ये अपनी कमेटियों के सचिवों का निर्वाचन करते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के सवालों पर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया.
सुजीत भट्टाचार्य ने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी दूसरी पार्टियों से अलग है. इसका मुख्य उद्देश्य है जनता की जनवादी क्रांति को कार्यरूप देना ताकि देश में सामाजिक – आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन के माध्यम से मनुष्य द्वारा मनुष्य का शोषण समाप्त किया जा सके.
इस मौके पर राज्य सचिव मंडल सदस्य सुरजीत सिन्हा, जिला सचिव सुजीत मांझी, डीवाईएफआई के संयोजक मोहन मंडल, चंडीदास पुरी, तरुण, मो साबिरउद्दीन लक्खी सोरेन, सुकुमार बाउरी मुख्य तौर पर उपस्थित थे.