रांचीः झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर बनी है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. दिल्ली के अपोलो इंद्रप्रस्थ अस्पताल प्नबंधन ने इस बाबत एक मीडिया नोट जारी किया है, जिसमें बताया है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी है.
इस बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा है कि रामदास सोरेन की हालत गंभीर जरूर है, लेकिन स्थिर है. सभी वाइटल पैरामीटर्स डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि कृपया बिना पुष्टि के कोई सूचना अथवा खबर साझा नहीं करें.
इससे पहले जमशेदपुर में सोनारी हवाई अड्डा से एयरलिफ्ट कर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दिल्ली ले जाया गया. उनके साथ पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी और मंत्री के बड़े पुत्र सोमेश भी गए हैं.
शनिवार की सुबह शिक्षा मंत्री बाथरूम में वे लड़खड़ाते हुए गिर पड़े. इससे उनके सिर में चोट लगी है. पहले उन्हें टीएमएच लाया गया था, जहां स्थिति को गंभीर बताते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया.
इस बीच दिन में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने भी सोशल मीडिया के अपने अकाउंट पर कहा है कि शिक्षा मंत्री की हालत स्थिर है. बिना कोई आधिकारिक जानकारी या पुष्टि के भ्रामक खबर नहीं चलाए जाएं.