रांचीः झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया है. शनिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे बाथरूम में वे लड़खड़ाते हुए गिर पड़े. इससे उनके सिर में चोट लगी है.
रामदास सोरेन जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित अपने आवास में बाथरूम में लड़खड़ा कर गिर गए थे. पहले उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें सोनारी हवाई अड्डा लाया गया, जहां से एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी हालात पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स पर कहा है, शिक्षा मंत्री का इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में कराया जाएगा.
इरफान अंसारी नै कहा है, “हमारे साथी झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. बाथरूम में गिरने के कारण ब्रेन में गंभीर चोट और ब्लड क्लॉट हुआ है. उन्हें शीघ्र ही एयरलिफ्ट कर दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल भेजा जा रहा है. मैं लगातार संपर्क में हूं और उनकी स्थिति की निगरानी कर रहा हूं.”
रामदास सोरेन झामुमो के बड़े नेताओं में से एक हैं. वर्तमान में घाटशिला से विधायक हैं. चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर हेमंत सोरेन ने अपने पिछले मंत्रिमंडल में उन्हें कोल्हान के बड़े नेता के रूप में प्रोजेक्ट करते हुए मंत्री बनाया था. 2024 के चुनावी नतीजों के बाद उन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया.
रामदास सोरेन कोल्हान में अनूसचित जनजाति के लिए रिजर्व घाटशिला सीट से विधायक हैं. वे झारखंड आंदोलनकारी भी रहे हैं. चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था.