बोकारोः बोकारो जिले के जागेश्वर विहार थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा जंगल में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पांच लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी सहित को मार गिराया है.
इस मुठभेड़ में कोबरा 209 बटालियन के एक जवान प्राणेश्वर कोच शहीद हुए हैं. वे असम को कोकराझार के रहने वाले थे.
इस मुठभेड़ में एक अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हुई है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.
तलाशी अभियान जारी है. पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने का अंदेशा है.
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान झारखंड के कुख्यात हार्डकोर नक्सली पांच लाख का इनामी कुंवर मांझी के रूप में हुई है. कुंवर गंझू के खिलाफ बोकारो, और हजारीबाग के ्लग- अलग थानों में 28 मामले दर्ज हैं.
बोकारो एसपी हरविंदर सिंह को खुफिया इनपुट के माध्यम से सूचना मिली थी कि बिरहोरडेरा जंगल के आसपास नक्सलियों का जुटान हुआ है.
पुलिस ने गुरुवार की सुबह बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया. सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की. सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की. गोलीबारी में कोबरा का जवान घायल हो गया. अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि पिछले 21 अप्रैल को बोकारो जिले के ही लुगू पहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली विवेक दा सहित शीर्ष स्तर के आठ नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया था. साथ ही भारी संख्या में हथियार बरामद किया गया था.