गुमलाः झारखंड के गुमला जिले में सुरक्षा बलों को उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है.
गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर ने संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन में उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के तीन सक्रिय चेहरे को मुठभेड़ में मार गिराया है.
यह मुठभेड़ गुमला जिले के घाघरा थाना अंतगर्त घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग में हुई है.
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने तीन आधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें एक AK-47 राइफल और दो इंसास राइफल शामिल हैं. उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है.
पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं. पुलिस ने उग्रवादियों के शव को बरामद कर लिया है.
सुबह में खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने लावादाग में उग्रवादियों की घेराबंदी की. पुलिस को देखते हुए उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में तीन उग्रवादी मारे गए.