चाईबासाः सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर शुक्रवार को चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इस दौरान नक्सलियों द्वारा पूर्व में बिछाए गए एक आईईडी विस्फोट में कोबरा 209 बटालियन के जवान सुनील कुमार टीएस घायल हो गए है.
उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम तिरिलपोसी के समीप जंगल और पहाड़ी इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ की आड़ लेकर भाग खड़े हुए.
इसके बाद चले सघन सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली वर्दी और दैनिक उपयोग की अन्य सामग्रियां बरामद की है.
यह विशेष संयुक्त अभियान 4 मार्च 2025 से छोटानागरा और जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल-पहाड़ी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है.
नक्सल विरोधी कार्रवाई में झारखंड पुलिस, उड़ीसा पुलिस (एसओजी), सीआरपीएफ, कोबरा और झारखंड जगुआर की भागीदारी वाला एक संयुक्त अभियान है जो अभी भी जारी है.