रांचीः झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार की शाम धुर्वा, राँची स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 133वीं बटालियन पहुँचे. यहां उन्होंने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद सीआरपीएफ में कोबरा बटालियन 209 इकाई के जवान प्राणेश्वर कोच के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
राज्यपाल ने कहा है, “हमारे सुरक्षा बलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता.”
iगौरतलब है कि बुधवार की सुबह बोकारो जिले के जागेश्वर विहार थाना अंतर्गत बिरहोरडेरा जंगल में नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में कोबरा 209 बटालियन के एक जवान शहीद हुए हैं.
उधर मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली की पहचान झारखंड के कुख्यात हार्डकोर नक्सली 25 लाख का इनामी कुंवर मांझी के रूप में हुई है.