रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने अपने बेटे के वायरल होते वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इसमें उन्होंने कहा है कि सच्चाई को जाने समझे बिना मेरे बेटे को गलत तरीके से घसीटा जा रहा.
सोशल मीडिया के अकाउंट एक्स पर मंत्री ने कहा है, “मेरे बेटे कृष अंसारी को लेकर जो बातें कुछ मीडिया माध्यमों और राजनीतिक मानसिकता के लोग फैला रहे हैं, वो पूरी तरह निराधार, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण है. कृष अपने शिक्षक आदित्य कुमार झा जी के पिता, जो रिम्स में भर्ती हैं, उन्हें देखने गया था. इसी दौरान अस्पताल में भर्ती आदिवासी परिवारों के सदस्यों से भी उसने मुलाकात की, जो सहायता के लिए मेरे आवास पर भी आए थे. एक वरिष्ठ पत्रकार के परिजन भी रिम्स में भर्ती थे और उन्हें भी सहायता की आवश्यकता थी. कृष ने इंसानियत और संवेदनशीलता के भाव से, यथासंभव मदद की – बस इतना ही.”
मंत्री ने कहा है कि कृष एक पढ़ा-लिखा, संवेदनशील और होनहार छात्र है. वह अभी छुट्टियों में रांची आया हुआ है. क्या अब किसी की मदद करना भी गलत है. सभी से निवेदन है कि कृपया सच्चाई को समझें. राजनीति के चश्मे को उतारें.
गौरतलब है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ अस्पतालों का निरीक्षण करते दिख रहे हैं.
मंत्री के बेटे ने अस्पतालों के निरीक्षण का वीडियो भी अपने सोशल साइट पर भी अपलोड किया है.
वीडियो में मंत्री के बेटे के साथ कुछ अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति अस्पताल के वार्ड में मरीजों से पूछते हुए नजर आता है, कोई तकलीफ हो तो बताइये, मंत्री जी के बेटे आए हुए हैं. डिटेल में बताईये.