रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ अस्पतालों का निरीक्षण करते दिख रहे हैं.
मंत्री के बेटे ने अस्पतालों के निरीक्षण का वीडियो भी अपने सोशल साइट पर भी अपलोड किया है.
वीडियो में मंत्री के बेटे के साथ कुछ अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति अस्पताल के वार्ड में मरीजों से पूछते हुए नजर आता है, कोई तकलीफ हो तो बताइये, मंत्री जी के बेटे आए हुए हैं. डिटेल में बताईये.
वार्ड के मरीजों से परिचय कराये जाने के बाद मंत्री के बेटे भी मरीजों से बात करते दिख रहे हैं. वे वार्ड में मौजूद चिकित्सा कर्मी से भी पूछताछ करते हैं.
स्वास्थ्य मंत्री के बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया यह वीडियो प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर भी जारी है. से यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि क्या मंत्री के बेटे को किसी अस्पताल का निरीक्षण करने का अधिकार है.
इस बीच राज्य के पर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता भानू प्रताप शाही ने सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट पर यह कहते हुए तंज कसा है, “सुनने में आ रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री इरफान जी के पुत्र भी अस्पताल का निरीक्षण करना शुरू कर दिए. पिता के सपनों को पूरे करेंगे उनके पुत्र.”
उधर बीजेपी के जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने फेसबुक पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है कि जामताड़ा की जनता ने इरफान जी को मंत्री विधायक बनाया, पर अब तो पूरा परिवार ही पावर में नजर आ रहा.