रांचीः हेमंत सोरेन कैबिनेट ने राज्य में विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग गठन के लिए कार्य नियमावली की मंजूरी प्रदान कर दी है.
सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 67 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी. दिवंगत दिशोम गुरु, शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास को रूपी सोरेन के नाम पर करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है.
इनके अलावा झारखंड में संगीत नाट्य अकादमी, साहित्य अकादमी एवं ललित कला अकादमी के गठन के महत्वपूर्ण प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके तहत संगीत नाट्य अकादमी, साहित्य अकादमी एवं ललित कला अकादमी का गठन किया जाएगा.
विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग गठन इस राज्य की बहुप्रतीक्षित मांग रही है. दरअसल विस्थापन का दर्द यहां गहरा है. खनन, डैम, बड़ी परियोजनाओं, कल- कारखाने के लिए हजारों एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है. मुआवजे, नौकरी, पुनर्वास के लिए विस्थापित परिवार दशकों से संघर्ष करते रहे हैं.