हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस तारलोक सिंह चौहान को झारखण्ड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.
सोमवार को देश में पांच उच्च न्यायलयों में नए चीफ जस्टिस की नियुक्तियों को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. तरलोक सिंह चौहान भी इनमें शामिल हैं.
जस्टिस आशुतोष कुमार गौहाटी उच्च न्यायालय के जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं.
वहीं, जस्टिस विभु बाखरू कर्नाटक उच्च न्यायालय के और- जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं.
इनके अलावा हाईकोर्ट के कई जजों को भी बदला गया है.
ये सिफारिशें भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई थीं.
सोमवार को ही केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्तियों और जजों को बदले जाने के बारे में जानकारी दी है.