खूंटीः रांची जिले के चुटिया थाने की पुलिस ने जिला परिषद खूंटी के अद्यक्ष मसीह गुड़िया को गिरफ्तार किया है. खूंटी पुलिस के सहयोग से रांची पुलिस ने यह कार्रवाई की है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस मसीह गुड़िया को अपने साथ लेकर गई है.
खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि मसीह गुड़िया की गिरफ्तारी रांची पुलिस के द्वारा की गई है.
जानकारी के मुताबिक मसीह गुड़िया के खिलाफ रांची जिले के चुटिया थाने में एक महिला ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.
इससे पहले महिला अपनी शिकायत लेकर खूंटी पुलिस के पास पहुंची थी, लेकिन मामला रांची जिले से संबंधित था. इस कारण महिला के आवेदन को रांची एसएसपी कार्यालय भेज दिया गया था.
महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया है कि सात फरवरी 2024 को उनकी शादी दिवड़ी मंदिर में जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया के साथ हुई थी और 23 अप्रैल 2024 को कोर्ट में इसका निंबधन भी कराया गया. शादी होने के बाद भी उसके पति उसे घर नहीं ले गए. महिला का आरोप है कि गुड़िया यह कहते रहे कहने लगे सामाजिक तौर पर विवाह करने के बाद घर ले जाएंगे, लेकिन आज तक घर नहीं ले गए.
इसके अलावा गुड़िया के खिलाफ कथित तौर पर उक्त महिला ने झांसा देने, यौन शोषण करने और धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
महिला महिला का आरोप है कि छह जुलाई 2024 के बाद उसके पति और परिवार वालों का व्यवहार उसके प्रति बदल गया. उसकी ननद ने फोन कर कहा था कि उसके भाई को छोड़ दे, रिश्ता तोड़ ले. गुड़िया ने अक्तूबर 2024 में 30 लाख रुपए की मांग की. उसके बाद धीरे-धीरे कॉल और वाह्टसएप करना बंद कर दिया। महिला ने अपने पति के ड्राईवर पर भी कथित तौर पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है.