खूंटीः पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद संगठन की कमान संभाल रहे कुख्यात उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा की पुलिस को लंबे समय से तलाश है. इसी कड़ी में खूंटी सदर थाना कांड संख्या 79/2024 के तहत पुलिस ने मार्टिन केरकेट्टा के घर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया है.
यह कार्रवाई गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेड़वा चुंआटोली स्थित उसके पैतृक घर पर की गई.
एसडीपीओ वरुण रजक ने बताया कि मार्टिन केरकेट्टा द्वारा नूतन बाड़ा नामक महिला से फोन पर लेवी की मांग की गई थी. इसी मामले में दर्ज कांड पर न्यायालय ने इश्तेहार जारी किया, जिसे पुलिस ने तामिला कर दिया है. इसकी सूचना न्यायालय को दी गई है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी मुरहू थाना समेत कई अन्य थानों की पुलिस द्वारा मार्टिन केरकेट्टा के खिलाफ इश्तेहार चिपकाने और कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है.
मार्टिन केरकेट्टा पर 15 लाख रुपए का इनाम घोषित है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है. आम लोगों से भी इस बारे में सूचना देने की अपील की गई है.