रांचीः झारखंड के पलामू जोन में नक्सलियों और उग्रवादियों की शामत आन पड़ी है. सोमवार को लातेहार जिले में पांच लाख के इनामी माओवादी मनीष यादव को मार गिराने के बाद पलामू जिले के पुलिस ने हुसैनाबाद के नैया जंगल में भाकपा- माओवादी कमांडर तुलसी भुइंया को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है.
पुलिस ने तुलसी भुइयां के शव के साथ ‘सेल्फ लोडिंग राइफल’ (एसएलआर) हथियार भी बरामद किया है. यह मुठभेड़ सोमवार की शाम से ही शुरू हुई थी.
सुरक्षा बलों के अनुसार सोमवार देर रात मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्रों की सीमा के बीच सीताचुआं इलाके के पास सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस का दावा है कि एक अन्य माओवादी नितेश यादव को गोली लगी है और उस पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इलाके में सर्च अभियान जारी है.
पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक वाई एस रमेश ने कहा, ‘‘पलामू में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ के बाद भाकपा (माओवादी) के एक सदस्य का शव बरामद किया गया है. पहचान की प्रक्रिया जारी है.’
बाद में, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह शव शीर्ष माओवादी कमांडर तुलसी भुइयां का है. सोमवार की शाम पुलिस को उस इलाके में नितेश यादव दस्ते की गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में भारी सुरक्षा बलों ने माओवादियों की घेराबंदी की. माओवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की.
मनीष यादव मारा गया

गौरतलब है कि पलामू जोन के लातेहार जिले में नक्सलियों के खिलाफ जारी कार्रवाई में सोमवार को पुलिस ने पांच लाख रुपये के इनामी माओवादी मनीष यादव को मार गिराया है. साथ ही, 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली कुंदन खेरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नक्सलियों के साथ माओवादियों की यह मुठभेड़ महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करमखाड़ और दौना के बीच जंगल में हुई. मुठभेड़ के बाद पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. पुलिस ने मौके से दो एक्स 95 ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद किए हैं.
इससे पहले शनिवार को लातेहार में ही जेजेएमपी के सुप्रीमो और दस लाख रुपए के इनामी प्रभात लोहरा मुठभेड़ में मारा गया है.