रांचीः झारखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा नौ से 12 के बच्चों को सरकार ने पत्रिका उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इस योजना पर 14 करोड़ 20 लाख 200 रुपये खर्च होंगे.
गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस बाबत प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. सरकार की योजना है कि कक्षा 11 और 12 के बच्चों को कंपीटिटिव मैगजीन दी जाएगी. जबकि कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को साइंस मैगजीन उपलब्ध करायी जाएगी.
एक अन्य प्रत्साव के तहत राज्य अन्तर्गत संचालित गैर सरकारी सहायता प्राप्त वित्त सहित अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय/मदरसा/संस्कृत विद्यालयों में वर्ग-9 से वर्ग-10 तक की कक्षाओं में नामांकित एवं अध्ययनरत् सभी कोटि के छात्र/छात्राओं को पाठ्य-पुस्तक एवं कॉपी के निःशुल्क वितरण की स्वीकृति दी गई है.