झारखंड के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा है कि ग्रामीणों को अगर अंचल, ब्लॉक और थाना से सहयोग नहीं मिलेगा, तो वे हथियार उठायेंगे और उग्रवाद की ओर बढ़ जायेंगे.
कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अनंत पटेल के साथ वे पूर्वी सिंहभूम के दौरे पर थे. इसी दौरान मंत्री ने उग्रवाद प्रभावित गुड़ाबांधा पहुंचकर विकास योजनाओं का जायजा लिया.
गुड़ाबांधा के ग्रामीणों के हालात देखने के बाद उन्हें इस बात पर हैरानी हुई कि खेत-खलिहान, ग्रामीणों के घरों में कहीं भी उन्होंने पशुधन नहीं देखे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री ने कहा है कि अगर किसी को यह लगता है कि झारखंड से उग्रवाद खत्म हो गया है, तो वे इससे सहमत नहीं हैं.
उन्होंने पूर्वी सिंहभूम जिले के अधिकारियों से गुड़ाबांधा में पशुधन विततरण की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो जानकारी दी गई है, वह आश्चर्यजनक है. गुड़ाबांधा में सरकारी योजना के तहत पशुधन वितरण निर्धारित लक्ष्य की तुलना में शून्य है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार की विकास योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को तीन महीने में देना सुनिश्चित करें. इसमें कोताही की गई, तो गंभीरता से लिया जाएगा.