रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है.
साइंस स्ट्रीम में कुल 79.26 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में 92 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर किया है.
जैक बोर्ड 12वीं साइंस में छात्राओं का पास प्रतिशत 80.29 और छात्रों का पास प्रतिशत 78.47% रहा है.
बोर्ड ने परिणाम को ऑनलाइन उपलब्ध कराया है. छात्र jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर और अन्य विवरण भरकर रिजल्ट देख सकते हैं.