रांचीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गोड्डा जिले के कमलडोरी पहाड़ के पास पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सूर्या हांसदा की मौत पर पुलिस के दावे को मनगढ़ंत बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि गोड्डा में हुए सूर्यनारायण हांसदा एनकाउंटर ने कई सवाल खड़े किए हैं. पुलिस की कार्रवाई संदेह के घेरे में हैं. सूर्या के परिजन भी एनकाउंटर से इत्तेफाक नहीं रखते. पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति और दर्ज की गई FIR में एनकाउंटर की कहानी एक दूसरे से मेल नहीं खाती.
प्रदेश अध्यक्ष ने इस कथित एनकाउंटर मामले में सात सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है. पार्टी का मानना है कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की अगुवाई में सात सदस्यीय टीम 17 अगस्त को गोड्डा के डकैता गांव जाकर सूर्या हांसदा के परिवार से इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करेगी.
गठित टीम में पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुण्डा के अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बाउरी, पूर्व विधायक श्री भानू प्रताप शाही, पूर्व सांसद श्री सुनील सोरेन, पूर्व विधायक, अमित मंडल, पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के अलावा अनिता सोरेन शामिल हैं.