हजारीबागः झारखंड में जेपी केद्रीय कारागार हजारीबाग स्थित डिटेंशन सेंटर से फरार तीन बांग्लादेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद इन्हें केंद्रीय कारा भेज दिया गया है.
हजारीबाग के एसपी अंजनी अंजन ने बताया है कि फरार बांग्लादेशियों में नीफा अख्तर उर्फ खुशी एवं नजमुल हंग को पश्चिम बंगाल के बनगांव से पकड़ा गया, जबकि रीना खान उर्फ रीना देवी को धनबाद रेलवे स्टेशन में गिरफ्तार किया गया.
आठ जून की देर रात तीनों डिटेंशन सेंटर से फरार हो गए थे.
तीनों बांग्लादेशी तीन अलग-अलग जिलों में बिना वीजा-पासपोर्ट के भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे.
रीना खान उर्फ रीना देवी को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. नीफा अख्तर उर्फ खुशी के खिलाफ रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
नजमुल हंग के खिलाफ दुमका के राजमहल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
रीना खान को जामताड़ा जेल से 4 फरवरी 2022 को, अख्तर उर्फ खुशी को 28 सितंबर 2024 और नजमुल को 1 मार्च 2025 को हजारीबाग के डिटेंशन केंद्र में शिफ्ट किया गया था.
एसपी ने बताया कि इन तीनों की फरारी की खबर मिलने के तत्काल बाद पुलिस की तीन अलग- अलग टीमें गठित कर तलाशी में लगाई गई. तकनीकी शाखा का भी पुलिस ने सहयोग लिया. वे खुद मॉनिटरिंग करते रहे.
उन्होंने कहा, “अगर येलोग बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश कर जाने में सफल हो जाते, तो कार्रवाई में मुश्किल आती. लिहाजा पुलिस ने चौकसी के साथ जाल बिछाया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. “
बांग्लादेशियों की फरारी के बाद लोहसिंघना थाने में प्राथमिकी दर्ज की गR थी. एसपी खुद जेपी कारा स्थित डिटेंशन सेंटर पहुंचकर छानबीन और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की थी.
एसपी ने बताया कि डिटेंशन सेंटर में तैनात सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए डिटेंशन सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा.