रांचीः झारखंड में सरकार ने एक साथ बीस जिलों के उपायुक्तों को बदल दिया है. इस बाबत कार्मिक प्रशासनिक राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य में 24 जिले हैं. अधिसूचना के मुताबिक रांची, लातेहार, पाकुड़ और साहिबगंज को छोड़कर सभी उपायुक्तों को बदल दिया गया है.
गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को जमशेदपुर का उपायुक्त बनाया गया है.
पिछले महीने ही कर्ण सत्यार्थी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सिविल सेवा दिवस पर “प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन” से सम्मानित किया गया था.
जारी अधिसूचना के मुताबिक आदिवासी कल्याण आयुक्त अजयनाथ झा को बोकारो का नया उपायुक्त बनाया गया है. इसी तरह गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को देवघर का नया उपायुक्त बनाया गया है.

रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार को चाईबासा का उपायुक्त बनाया गया है. राज्य की पर्यटन निदेशक अंजली यादव को गोड्डा का नया उपायुक्त बनाया गया है.
हाल ही में आईएएस अधिकारी में प्रोन्नत और जेएसएलपीएस की सीइओ कंचन सिंह को सिमडेगा का नया उपायुक्त बनाया गया है.
सरायकेला-खरसावां जिले से रवि शंकर शुक्ला को हटाकर नीतीश कुमार सिंह को नया उपायुक्त बनाया गया है.

हजारीबाग से नैंसी सहाय को बदल दिया गया है. वहां शशि प्रकाश सिंह नये उपायुक्त होंगे. 2018 बैच की समीरा एस को पलामू का उपायुक्त बनाया गया है.
दुमका के डीडीसी अभिजित सिन्हा को उसी जिले का नया उपायुक्त बनाया गया है. झारक्राफ्ट की प्रबंध निदेशक कीर्ति श्री को चतरा भेजा गया है.

जिलों से बदले गये उपायुक्तों को कार्मिक विभाग में योगदान करने को कहा गया है.