रांचीः झारखंड में बीस जिलों के उपायुक्तों के तबादले के ठीक दूसरे दिन मंगलवार को हेमंत सोरेन की सरकार ने 48 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. इनमें कई जिलों के एसपी और एसएसपी को भी बदला गया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

तदाशा मिश्र को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) संजय ए लाठकर को बदल कर अपर पुलिस महानिदेशक रेल बनाया गया है.

पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) एवी होमकर को पुलिस महानिरीक्षक रेल की जिम्मेदारी दी गई है.
तदाशा मिश्र को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. मनोज कौशिक रांची के नए आईजी बनाए गए हैं.

अजीत कुमार रांची के नए सिटी एसपी होंगे. जबकि रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता को जामताड़ा का एसपी बनाया गया है. अजीत कुमार रांची के नए सिटी एसपी बनाए गए हैं.

प्रवीण पुष्कर को रांची का नया ग्रामीण एसपी बनाया गया है. ऋत्विक श्रीवास्तव धनबाद के नए सिटी एसपी बनाए गए हैं. जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर को बदल दिया गया है. पीयुष पांडेय जमशेदपुर के नये एसएसपी होंगे.
मो. अर्शी को सिमडेगा, निधि द्विवेदी को पाकुड़, अमन कुमार को गढ़वा, सादिक अनवर रिजवी को लोहरदगा का एसपी बनाया गया है.
हजारीबाग के एसपी अरविन्द कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पद पर नई पोस्टिंग दी गई है. चतरा के एसपी विकास कुमार पांडेय को भी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एसपी बनाया गया है.
अंजनी अंजन हजारीबाग के एसपी बनाए गए हैं, जबकि सिमडेगा के एसपी सौरव को समादेष्टा, झारखंड सशस्त्र पुलिस-10, महिला वाहिनी, रांची के पद पर पर पदस्थापित किया गया है.
