चतराः चतरा जिले की लावालौंग पुलिस ने तृतीय समिति प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) से जुड़े उग्रवादी जमादर गंझू को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देशी कट्टा, तीन देशी राइफल, 92 राउंड गोली, संगठन का पोस्टर समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.
चतरा के एसपी सुमित कुमार खंडेलवाल ने शनिवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जमादार गंझू को खामडीह जंगल से पकड़ा गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक कोहराम के दस्ते में काम करने कबीर गंझू के साथ जमादारर गंझू सक्रिय था.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी उग्रवादी जमादर गंझू खामडीह के जंगल में हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना मिलने पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जंगल में छापेमारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने कहा कि गंझू की निशानदेही पर हथियार, गोली और अन्य सामान जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार उग्रवादी टंडवा, लावालौंग, सिमरिया, हजारीबाग, चतरा समेत अन्य जिलों में रंगदारी वसूलता था. उसके खिलाफ विभिन्न थाने में आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट का मामला दर्ज है.