रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार, एक अगस्त को शुरू हुआ. सत्र के पहले दिन स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सदन को संबोधित किया.
शोकप्रकाश के साथ चार अगस्त के 11 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित की गई. यानी दो और तीन अगस्त को अवकाश रहेगा. इसके बाद चार अगस्त से सत्र चलेगा.
सदन को संबोधित करते हुए स्पीकर ने बताया कि सत्र 1 से 7 अगस्त तक आहूत है, जिसमें कुल पांच कार्य दिवस होंगे. 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.
विधानसभा की कार्यवाही के मुताबिक 5 अगस्त को प्रश्नकाल के साथ अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. 6 अगस्त को प्रश्नकाल के अलावा राजकीय विधेयक आएगा. सात अगस्त को भी प्रश्नकाल होगा. साथ ही राजकीय विधेयक, गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे.
शुक्रवार की ही कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सदन के नेता, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर समेत अन्य दलों के नेता शामिल थे. कार्यमंत्रणा की बैठक में किसानों की समस्या और अत्यधिक बारिश से उत्पन्न हालात पर चर्चा की तिथि तय की गई. यह चर्चा छह अगस्त को होगी.