रांचीः झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के विधायक जयराम कुमार महतो सोमवार को रांची स्थित क्यूरेस्टा अस्पताल मं भर्ती पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा का हाल जानने पहुंचे.
विधायक ने विमल लकड़ा की पत्नी कांति लकड़ा और अस्पताल के चिकित्सकों से जानकारी लेने के बाद शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. लकड़ा का इलाज कर रहे डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि उन्हें आईसीयू में बेहतर इलाज दिया जा रहा है. स्थिति में सुधार भी है.
विधायक जयराम के साथ पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो और अन्य नेता भी विमल लकड़ा को देखने अस्पताल पहुंचे थे.
सिमडेगा के अपने पैतृक गांव में खेत से लौटने के दौरान अचानक चक्कर आने से विमल लकड़ा गिर पड़े थे. इससे उनके सिर में चोट लगी थी.
झारखंड सरकार ने भी उन्हें बहतर इलाज देने के लिए अस्पताल को निर्देश दिया है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, खेलकूद मंत्री सुदिव्य कुमार भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे.