रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर खेल विभाग में स्पोर्ट्स किट खरीद में छह करोड़ का घोटाला हुआ है, तो वे सूबत पेश करें.
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने भाजपा के हालिया आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि विपक्ष निराधार और राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित झूठे आरोप लगाकर राज्य की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है.
विनोद कुमार पांडेय ने कहा है, “बाबूलाल जी को तथ्यों की पूरी जानकारी नहीं है. टेंडर प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की गई है. और किसी भी कंपनी को नियमों का उल्लंघन कर अनुचित लाभ नहीं पहुंचाया गया है.”
भाजपा के द्वारा हाईकोर्ट की सुरक्षा के लिए उपकरणों की खरीद में कथित घोटाले को भी उन्होंने तथ्यहीन करार दिया.
गौरतलब है कि बुधवार, 18 जून को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार के खेल विभाग में खेल विभाग में स्पोर्ट्स किट खरीद में छह करोड़ के कथित बड़े घोटाले का आरोप लगाया है.
उन्होंने आरोप लगाया है, “स्पोर्ट्स किट की खरीद में विभाग ने सबसे कम बोली लगाने वाली (L1) कंपनी को दरकिनार कर, ऊंची दर पर सामान देने वाली (L2) कंपनी को ठेका दे दिया. हेमंत सोरेन इस पूरे मामले में विभागीय मंत्री और अधिकारियों की भूमिका की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें.”