झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई स्नातक योग्यताधारी परीक्षा JSSC-CGL में कथित पेपर लीक मामले में सीआईडी ने जांच के बाद 11 आरोपियों के खिलाफ दूसरा पूरक चार्जशीट दायर कर दिया है. दूसरे चार्जशीट में जांच एजेंस ने पऱ्सन पत्र उपलब्ध कराने के एवज में पैसे वसूली के मास्टरमाइंड संदीप त्रिपाठी उर्फ शशिभूषण समेत 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है.
संदीप त्रिपाठी के अलावा मनोज कुमार इंडिया रिजर्व बटालियन के निलंबित जवान कुंदन कुमार एवनं कुंदन के साथ मिलकर एजेंट का काम करने वाले रामनिवास राय. रामनिवास राय के भतीजे कविराज उर्फ मोटू , रॉबिन कुमार, अखिलेश कुमार, विवेक रंजन, कौशलेंद्र उर्फ राहुल कुमार और कृष्णा स्नेही शामिल हैं.
गौरतलब है कि इसी मामले में पहली चार्जशीट तीन मई को दो आईआरबी जवानों के खिलाफ दायर की गई थी.
जानकारी के मुताबिक चार्जशीट में अदालत को बताया गया है कि कुंदन के एजेंट के तौर पर काम कर रहे आईआरबी जवान ने चार अभ्यर्थियों को नेपाल ले जाने में भूमिका निभाई थी.
रॉबिन ने कुंदन की पत्नी कंचन के खाते में 4.55 लाख रुपए जमा कराए थे.
चार्जशीट में पैसे के लेनदेन से जुड़े कई तथ्यों का उजागर किया गया है. किस अभ्यर्थी ने किसे और कब पैसे दिए इसकी भी जानकारी दी गई है.