झारखंड में खूंटी पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोन्हे जंगल से पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन उग्रवादियों के पास से एक देसी कार्बाइन मैग्जीन के साथ एक जिंदा गोली, पर्चे, मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद किए हैं।
एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में रांची जिले के इटकी थाना अंतर्गत तरगड़ी गांव निवासी पवन कुमार उर्फ पवन महतो, करमा बारला, रामगढ़ जिले के मांडू थाना अंतर्गत इटमा मोड़ कुजू निवासी सेन्टू सिंह, पतरातू के हेहल बड़काकाना निवासी अभय कुमार सिंह उर्फ अमन सिंह और दीपक मुंडा शामिल हैं। इनके खिलाफ कर्रा थाने में कांड संख्या-21/2025, बीएनएस की धारा 111/62 (2)/3 (5) एवं 25 (1-बी) ए/25/25 आर्म्स एक्ट तथा 17 सीएलए के तहत कांड दर्ज किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ उग्रवादी कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोन्हे जंगल में बैठक करने वाले हैं। इसमें उग्रवादियों द्वारा संगठन का विस्तार करने, लेवी वसूलने और ठेकेदारों के साइट पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना है।
एसडीपीओ ने बताया है कि अब पीएलएफआई को स्थानीय लेवल पर कैडर नहीं मिल रहे। इस कारण गिरोह चलाने वाले बाहर के युवकों को प्रलोभन देकर बुलाते हैं। उन्हें अच्छे कपड़े, बाइक, मोबाईल फोन आदि उपलब्ध कराकर संगठन के कामों में लगाया जाता है। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही पीएलएफआई उग्रवादियों का सफाया कर दिया जाएगा।