खूंटीः खूंटी के जंगल- पहाड़ से घिरे गांवों में हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. मंगलवार की रात एक जंगली हाथी ने रनिया थाना क्षेत्र के बोंगतेल गांव में 32 वर्षीय कृष्णा सिंह उर्फ चोकड़े को कुचल कर मार डाला. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है.
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को करम परब के पूजा-पाठ में लोग जुटे थे. रात साढ़े नौ बजे के करीब ग्रामीणों को जानकारी मिली कि एक जंगली हाथी गांव की ओर आ रहा है. ग्रामीण एकजुट होकर हाथी को खेतों की ओर हांकने लगे. इसी बीच हाथी ने कृष्णा सिंह उर्फ चोकड़े को पटक कर पैरों से कुचलकर मार डाला.
गौरतलब है कि 28 अगस्त को बकसपुर गांव में देर रात हाथियों ने एक घर को ध्वस्त कर दिया था. घर के अंदर सोये एतवारी बारला और चार वर्ष के पुत्र तुलसी बारला की मलबे में दबकर मौत हो गई थी. मां बेटे की मौत से गांव अब तक सदमे से उबर नहीं सका है.
इन दिनों खूंटी जिले के कर्रा, तोरपा और रनिया में हाथियों का उत्पात इतना बढ़ा हुआ है कि हर दिन हाथी किसी का घर धंसा रहे हैं या खेतों में लगी फसलों को रौंद रहे हैं. ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जजा रहा है. मंगलवार की रात बोंगतेल गांव में ग्रामीण जिले के डीएफओ को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए थे.