खूंटी: खूंटी जिले की होनहार बेटियां विनिमा धान, संजना होरो और रोशनी आईंद को हॉकी में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारतीय राष्ट्रीय कैंप में शामिल होने का अवसर मिला है. यह कैंप बेंगलुरु में होगा.
तीनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हॉकी-खूंटी के पदाधिकारी, साथी खिलाड़ी उन्हें हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने आशा जताई कि ये तीनों बेटियां कैंप में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में स्थान सुनिश्चित करेंगी।
बधाई देने वालों में खूंटी हॉकी के अध्यक्ष अशोक भगत, वरीय उपाध्यक्ष अर्पणा हंस, सचिव दशरथ महतो, सह सचिव सुनील नायक, उपाध्यक्ष नमजन सोय मुरूम, सुशील तोपनो, जुनास मुंडू, जोसेफ हेमरोम, चमन होरा, अमित सौरव एक्का, क्रिकेट संघ के देवा हस्सा, कृष्ण मोहन कुमार समेत कई खेलप्रेमी शामिल हैं.
हॉकी खूंटी के अध्यक्ष अशोक भगत ने कहा कि यह उपलब्धि जिले के लिए गर्व की बात है और इससे अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी.