खूंटीः खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़का रेगरे बगीचा टोली गांव में बुधवार की अहले सुबह एक जंगली हाथी गांव में घुस आया और विष्णु सिंह के कच्चे मकान को ध्वस्त कर दिया. इस हादसे में दीवार के मलबे में दबकर 10 दिन के नवजात की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी मां सुषमा देवी घायल स्थति में भागकर अपनी जान बचाईं.
सुषमा देवी के पति विष्णु सिंह मजदूरी के लिए परदेस गए हैं. उनका परिवार गरीब है. सुषमा के ससुर शिवनारायण सिंह ने बताया कि बुधवार अहले भोर एक जंगली हाथी बड़का रेगरे गांव में घुस आया. हाथी ने पहले रंगला सिंह के घर को ध्वस्त किया और फिर उनके घर पहुंचा. अचानक हुए हमले से घर की दीवार गिर गई, जिससे बेड पर सो रहा उनका 10 दिन का नवजात पोता मलबे में दब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सुषमा देवी भी चोटिल हो गईं, लेकिन जान बचाने में सफल रहीं।
घटना के बाद सुषमा देवी और उनकी सास जान बचाकर घर से बाहर भागीं. उन्होंने शोर मचाया. ग्रामीण इकट्ठा हुए और काफी मशक्कत के बाद हाथी को गांव से खदेड़ा गया.
हाथी के हमले में नवजात की मौत की खबर मिलने के बाद तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया बड़का रेगरे पहुंचे. विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा है. इसके साथ ही, सिविल सर्जन को फोन कर घायल सुषमा देवी को एंबुलेंस भेजकर कर्रा अस्पताल में इलाज कराने का निर्देश दिया है.